पट्टी कायस्थ सेठ व पट्टी खोत में अवैध कॉलोनियां ढहायी
कैथल, 16 नवंबर (हप्र) बृहस्पतिवार शाम को जिला नगर योजनाकार व जिला प्रशासन ने पट्टी कायस्थ सेठ व पट्टी खौत में पनप रही अवैध कॉलोनी में बने निर्माण को जेसीबी की सहायता से गिरा दिया। इस कार्रवाई के दौरान डीटीपी...
कैथल, 16 नवंबर (हप्र)
बृहस्पतिवार शाम को जिला नगर योजनाकार व जिला प्रशासन ने पट्टी कायस्थ सेठ व पट्टी खौत में पनप रही अवैध कॉलोनी में बने निर्माण को जेसीबी की सहायता से गिरा दिया। इस कार्रवाई के दौरान डीटीपी कार्यालय से जिला नगर योजनाकार व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार बतौर डयूटी मैजिस्ट्र तैनात रहे। जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि कार्यालय द्वारा भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों को एच डी आर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके कॉलोनी विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने वाले आदेश दिए गए थे। परंतु भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध कालोनी के निर्माण को रोका और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया। नजीतन विभाग द्वारा एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

