कैथल, 21 अक्तूबर (हप्र)
पाई अनाज मंडी के 3 आढ़तियों के लाइसेंस सस्पेंड कर उन्हें जुर्माना ठोका गया है। पाई मार्केट कमेटी के सचिव जोगिंद्र सिंह पेसिया ने बताया कि ये आढ़ती सरकार के नियमों की अवहेलना कर रहे थे। सचिव ने बताया कि पाई अनाज मंडी के आढ़ती जगदम्बा ट्रेडिंग कम्पनी और शर्मा ट्रेडिंग कम्पनी के लाइसेंस पांच दिन के लिए तथा इन्द्र सिंह एंड संस का लाइसेंस सात दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। शर्मा ट्रेडिंग कम्पनी व इन्द्र सिंह एंड संस को 10-10 हजार रुपये का भी जुर्माना लगाया गया है।