कैथल, 27 अगस्त (हप्र)
आईजी भारती अरोड़ा ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाईन तथा थाना महिला पुलिस का निरीक्षण किया। आईजी ने कहा कि एटीएम लूटपाट सहित क्राईम पर अंकुश लगाने के लिए कैथल पुलिस के पैट्रोलिंग प्लान का कई जिला की पुलिस द्वारा अनुसरण किया जा रहा है। लघु सचिवालय पहुंचने पर सर्वप्रथम पुलिस गार्द द्वारा पुलिस महानिरिक्षक भारती अरोड़ा को सलामी दी गई।
इसके उपरांत आईजी ने नवीकरण किए गये एसपी ऑफिस का उद्घाटन करके एसपी ऑफिस की लेखा शाखा, इंगलिश ब्रांच, सीसीटीएनएस ब्रांच सहित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया।