भिवानी 30 अक्तूबर (हप्र)
क्षेत्र में कपास खरीद का केंद्र न बनाए जाने की वजह से किसान परेशान हैं। किसानों ने सरकार व प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर सोमवार तक तोशाम में कपास खरीद केंद्र नहीं बनाया जाता है तो किसान मंडी में ही धरने पर बैठ जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि तोशाम अनाज मंडी में बाजरा और मूंग की खरीद जारी है परंतु क्षेत्र में नौ हजार के करीब किसान ऐसे हैं जिन्होंने कपास की फसल की बुआई की थी और अब उन्हें फसल को बेचने के लिए 60 से 70 किलोमीटर तक जाना पड़ता है। क्षेत्र के किसान लक्ष्मण संडवा, ओमप्रकाश संडवा, अमन गारनपुरा, राजेश बिडौला, संतलाल, राजेश चहल, आदि ने बताया कि तोशाम क्षेत्र में काफी मात्रा में कपास का उत्पादन होता है परंतु यहां के किसानों को भिवानी तथा आदमपुर की मंडियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि तोशाम में कपास की 4 मिलें हैं। इसलिए क्षेत्र के किसानों की मांग को देखते हुए तुरंत यहां पर कपास खरीद केंद्र स्थापित किया जाए। अगर सोमवार तक यहां खरीद केंद्र नहीं बनाया जाता है तो किसान मंडी में धरने पर बैठ जाएंगे।
कंडेला में भाकियू का धरना जारी
जींद (हप्र) : कंडेला गांव में भारतीय किसान यूनियन का नये कृषि कानूनों के विरोध में बेमियादी धरना शुक्रवार को 13वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को इन किसानों से सरकार के उस निर्णय का भी विरोध किया है, जिसमें पराली जलाने पर संबंधित किसान पर जुर्माना लगाने व सजा देने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर ओमप्रकाश, दलबीर, नफेसिंह, रघबीर, रामकिशन, पालाराम समेत कई किसान नेताओं ने संबोधित किया।
झज्जर में 2 को जुटेंगे प्रदेशभर के किसान
हिसार (हप्र) : कृषि कानूनों और बिजली बिल के खिलाफ ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बैनर तले दो नवंबर को झज्जर में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जाएग। इस प्रदर्शन में हिसार, गुड़गांव व रोहतक मंडल के जिलों के किसान भाग लेंगे। इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला प्रधान मास्टर नंदलाल श्योराण व सचिव हवासिंह संघर्ष ने यह जानकारी दी।