भिवानी, 11 मार्च (हप्र)
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को खेती में किसी भी सूरत में घाटा नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी भी कारण से घाटा होता है तो उसकी भरपाई सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सर्वाधिक 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। दलाल ने किसानों से आह्वान किया कि वे जहरमुक्त खेती के लिए रासायनिक खाद का प्रयोग न करें, प्राकृतिक खेती और सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अपनाएं। उन्होंने कहा कि हकृवि का नया अनुसंधान केन्द्र राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने शुक्रवार को गांव गोकुलपुरा में अनाज अनुसंधान केंद्र के रीजनल केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस अनुसंधान केंद्र पर करीब 54 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों व पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए वचनबद्ध है।
किसानों को जागरूक करेंगे कृषि विशेषज्ञ
कृषि मंत्री ने कहा कि खेती की नवीनतम तकनीक को अपनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक किसान को कृषि विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। कृषि विशेषज्ञ गांवों में जाएंगे और किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान को बिजली, पानी व खाद-बीज से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।