गुरुग्राम, 18 दिसंबर (हप्र)
परीक्षा के दबाव के चलते 17 साल की एक राज्यस्तरीय फुटबाॅल खिलाड़ी ने रेल के आगे कूदकर जान दे दी। किशोरी के पास सुसाइड नोट बरामद किया गया है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाला एक परिवार गांव चैमा में रहता है। इस परिवार की 17 साल की किशोरी कार्टरपुरी गांव के स्कूल में पढ़ती थी। शनिवार को उसका इकोनॉमिक्स का पेपर था। इससे पहले ही शुक्रवार की रात चैमा फाटक पर तैनात गैंगमैन ने स्टेशन मास्टर को किसी किशोरी का शव रेलवे की पटरियों के बीच पड़ा होने की सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने पूरे मामले से जीआरपी को अवगत करवाया। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। बाद में मृतका की पहचान हो गई। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने लिखा है कि इकोनॉमिक्स के पेपर की तैयारी नहीं हो पाई। ऐसे में परीक्षा ठीक नहीं होगी और उसका भविष्य खराब हो जाएगा, इसलिए वह आत्महत्या कर रही है। मृतका स्कूल की फुटबाॅल टीम की बेहतरीन खिलाड़ियों में से थी और वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी थी। परिजनों को जरा भी आशंका नहीं थी कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।
जीआरपी इंचार्ज रामफल के अनुसार जांच शुरू कर दी गई है सभी एंगल को ध्यान में रखा जाएगा।