चरखी दादरी, 15 सितंबर (निस)
कृषि एवं सिंचाई मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि कानून का उल्लंघन किया है तो कार्रवाई हुई है।
इसी तरह मोनू मानेसर पर भी कानूनी कार्रवाई हुई। देश-प्रदेश में कानून सबके लिए बराबर है, कोई गलत करेगा तो उसको सजा भी मिलेगी। साथ ही दलाल ने इंडिया महागठबंधन को घोटालों का ठगबंधन बताया। दलाल शुक्रवार को दादरी के बाढड़ा कस्बा सहित कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनने पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बड़ी जनसमस्याओं को प्रमुखता से दूर कराया जाए। दलाल ने कहा कि हरियाणा में 20 सितंबर से सरकार द्वारा बाजरा की खरीद शुरू की जाएगी। इस बार बाजरे को भावांतर योजना में शामिल नहीं किया गया है, बल्कि गेहूं व धान से ज्यादा रेट पर बाजरे को एमएसपी के भाव पर खरीदने की तैयारी चल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि जजपा के साथ सिर्फ सरकार चलाने का ही गठबंधन है।
जजपा के साथ भाजपा आगामी चुनाव लड़ेगी या नहीं, इस बारे समय पर हाईकमान घोषणा करेगा। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन मनदीप डालावास, सुधीर चांदवास, राजेंद्र कारी, आनंद फौजी, राजबाला श्योराण, डा. बलवंत सहारण, डा. जसवंत जून, बलजीत हंसावास, संदीप सिंटी, ठेकेदार जयबीर काकडोली इत्यादि मौजूद रहे।