चंडीगढ़, 1 नवंबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने एक बार फिर युवाओं के गुण, काबलियत व क्षमता का भद्दा मजाक उड़ाया है। हरियाणा कर्मचारी भर्ती आयोग ने पूरी परीक्षा प्रणाली, पेपर बनाने का तरीका व किसी पद की योग्यता के प्रति परीक्षा लेने के तौर-तरीके का ही पूरी तरह से सत्यानाश कर युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लगा दिया है। उन्होंने हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन को बर्खास्त करने की मांग की है। सरकार को खुली चुनौती देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित उनकी पूरी कैबिनेट भी मिलकर पुलिस भर्ती के पेपर को हल कर दे तो वे मान जाएंगे। सोमवार को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा कि पूरा हरियाणा जानता है कि ‘पेपर में लाखों रुपये की खर्ची कर, पास होने की पर्ची’ अब सरकारी नौकरी पाने का एकमात्र तरीका बन गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में ऐसे सवाल पूछे गए, जिन्हें डीजीपी और कोई आईपीएस भी हम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल भर्ती के पेपर में हरियाणा से संबंधित सवाल भी नहीं पूछे गए और न ही पुलिस से जुड़े सवाल इसमें थे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने रणदीप सुरजेवाला के आरोपों को सिरे से नकारा है। चेयरमैन ने कहा कि एक से अधिक प्रश्न-पत्र इसीलिए लागू किए ताकि लीकेज व नकेल पर अंकुश लगाया जा सके।