फरीदाबाद, 31 मार्च (हप्र)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता ललित नागर ने बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से सिक्योरिटी मनी के नाम पर एडवांस लेने को भाजपा सरकार की खुली लूट करार दिया है। नागर आज सेक्टर-17 स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा फरीदाबाद के उपभोक्ताओं से दो बिल रिसाइकल का एडवांस जमा करवाया जा रहा है, यानी की 4 महीने का बिल एडवांस मेें जमा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीएचबीएन में लाइन लॉस यूएचबीवीएन के मुकाबले काफी कम है और यूएचबीवीएन में कोस्ट ऑफ सर्विस पर यूनिट डीएचबीएन के मुकाबले 0.59 पैसे ज्यादा है, ऐसे में उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करना चाहिए न कि 4-4 महीने के बिल का भार डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को 2 महीने के बिल की जगह हर महीने बिल दिया जाना चाहिए ताकि उपभोक्ता पर भार न पड़े। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार द्वारा बिजली बिलों को ठीक करने के आदेश नहीं दिए गए कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेगी।