चरखी दादरी, 15 अक्तूबर (निस)
लोक निर्माण, सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर बृहस्पतिवार को मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन किया। तीनों विभागों के निजीकरण का विरोध करते हुए लघु सचिवालय पहुंचकर सीटीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो केंद्रीय कमेटी की मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र मान की अगुवाई में लोक निर्माण, सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी यूनियन कार्यालय में एकजुट हुए और रोष प्रदर्शन किया।
इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रदेश की सरकार तीनों विभागों का निजीकरण करते हुए कर्मचारियों को घर बैठाने की तैयारी कर रही है। उनकी जनस्वास्थ्य विभाग के पेयजल व सीवरेज के कार्यों को नगर निगम एवं पंचायतों को हस्तांतरित करने पर रोक लगाने, तीनों विभागों में व्यक्तिगत पदों को सामान्य पद बनाने, तीनों विभागों में नए पद सृजित कर नई भर्ती करने, कर्मचारियों को बकाया वेतन देने सहित 12 सूत्रीय मांगें हैं। इस अवसर पर दलवीर डोहकी, सत्यवीर सरोहा, जगबीर प्रधान, सुरता राम आदि उपस्थित थे।