सोनीपत (हप्र) :
जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व विधायक सुरेंद्र पंवार कर रहे थे।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के बीच जेईई और नीट की परीक्षा कराना विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हैं। आमजन महामारी से बचने के लिए संघर्ष करने में जुटा है, जबकि केंद्र सरकार ने जेईई और नीट की परीक्षा का फैसला लेकर अभिभावक व विद्यार्थियों को चिंता में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र 2 दिन निर्धारित हुआ था, लेकिन कुछ घंटों में ही सत्र को पूरा कर स्थगित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि जब विधानसभा का सत्र ही कोविड-19 से प्रभावित रहा है, तो विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। प्रतिवर्ष इस परीक्षा में लाखों की तादाद में परीक्षार्थी देशभर के विभिन्न राज्यों से परीक्षा देने के लिए पहुंचते हैं। प्रदर्शन में पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, प्रदीप गौतम, एनएसयूआई के राज्य सचिव अजय दहिया, अशोक छाबड़ा आदि मौजूद रहे।