रेवाड़ी, 20 अप्रैल (निस)
अवैध निर्माण के खिलाफ जिला नगर योजनाकार विभाग (डीटीपी) लगातार कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को विभाग की टीम ने राजस्व संपदा लालपुर में रेवाड़ी से गढ़ी बोलनी रोड पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अपने आशियाने को उजड़ता देख लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने टीम का जोरदार विरोध किया गया, जिसके चलते टीम को कार्य अधर में छोड़कर लौटना पड़ा।
जिला नगर योजनाकार देवेंद्रपाल ने बताया कि विभाग को लालपुर गांव में रेवाड़ी से गढ़ी बोलनी रोड पर अवैध निर्माण की सूचनाएं मिल रही थी। विभाग की ओर से अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस भी दिया गया, लेकिन अवैध निर्माण जारी रहा। जिसके उपरांत लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी को बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। मंगलवार को डीटीपी की टीम जेसीबी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।
लालपुर में रेवाड़ी से गढी बोलनी रोड पर विकसित हो रही अवैध कालोनी में 5 एकड़ क्षेत्र में 22 डीपीसी, 9 चारदीवारी, एक खेल अकेडमी, 1 सर्विस स्टेशन व 2 निर्माण को पीले पंजे की सहायता से ढहा दिया गया। जैसे-जैसे विभाग की टीम अवैध निर्माण को गिरा रही थी, वैसे-वैसे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने विभाग की टीम का जोरदार विरोध किया। जिसके चलते विभाग की टीम को तोड़फोड़ कार्यवाही बीच में ही छोड़कर लौटकर पड़ा। इस स्थान पर तोड़फोड़ की कार्यवाही भविष्य में की जाएगी।