मौका मिला तो समालखा को ‘पेरिस’ बना दूंगा
करतार भड़ाना के पुत्र मनमोहन भड़ाना बोले
समालखा में सोमवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान एक गांव में मौजूद पूर्व मंत्री करतार भड़ाना के पुत्र मनमोहन भड़ाना। -निस
Advertisement
समालखा, 29 जुलाई (निस)
पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के पुत्र मनमोहन उर्फ मन्नू भडाना ने सोमवार को गांव पट्टीकल्याणा, नारायणा सहित 6 गांवों का दौरा किया और लोगों से जनसंपर्क कर विधानसभा चुनाव में लोगों से समर्थन मांगा। बाहरी उम्मीदवार बता कर उनके विरुद्ध दुष्प्रचार करने वालों को जवाब देते हुए मनमोहन उर्फ मन्नू भड़ाना ने कहा कि पिछले 28 वर्षों से जीटी रोड पर करहंस गांव में उनका निवास स्थान है। मैं बाहर से नहीं हूं आपका बेटा और भाई हूं। मनमोहन भड़ाना ने कहा कि भाजपा हाईकमान और हलका वासियों ने आशिर्वाद दिया तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन्होंने यह दावा भी कभी कि पिछले दस साल में समालखा विकास के मामले में पिछड़ गया है। अगर उन्हें मौका मिला तो वह हलके का विकास पेरिस की तर्ज पर करेंगे। ग्रामीणों ने मनमोहन उर्फ मन्नू भड़ाना का जोरदार स्वागत किया।
Advertisement
Advertisement
