नारनौल, 9 सितंबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी जूनियर महिला कोच को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मंत्री संदीप सिंह अगर जिला महेंद्रगढ़ में आए तो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाने का काम करेंगे। साथ ही आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में भी मंत्री संदीप सिंह का बहिष्कार करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की एक बेटी महिला जूनियर कोच के पीछे पूरी सरकार पड़ गई है। एक तरफ पूरी सरकार की ताकत है और दूसरी तरफ पीड़िता को अपनी लड़ाई लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है। महिला कोच की जान को खतरा है और लगातार धमकियां मिल रही हैं। तथ्यों के आधार पर अलग- अलग प्रकरणों में यह भी साबित होता है कि मंत्री संदीप सिंह ने जांच के दौरान झूठ बोला है। खट्टर सरकार मंत्री संदीप को बचा रही है।