कैथल, 9 सितंबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी एजुकेशन विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत ने बयान जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जूनियर महिला कोच को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर और मंत्री संदीप सिंह अगर कैथल में आए तो आम आदमी पार्टी काले झंडे दिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में भी मंत्री संदीप सिंह का बहिष्कार करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार एक बेटी महिला जूनियर कोच के पीछे पूरी सरकार पड़ गई है। मंत्री संदीप सिंह ने अपने पद दुरुपयोग किया है। खट्टर सरकार मंत्री संदीप को बचा रही है।