तरावड़ी, 14 अप्रैल (निस)
तरावड़ी में 100 साल पुराने ठाकुर द्वारा मंदिर का पुनर्निर्माण का काम पूरा हो चुका है और 16 अप्रैल को इस मंदिर में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम भव्य रूप में किया जाएगा। इस मंदिर में न केवल 100 साल पुरानी वह मूर्तियां स्थापित की जाएंगी बल्कि राधा कृष्ण व रामदरबार सहित अन्य देवी-देवताओं की भव्य मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। मंदिर का पुनर्निर्माण शहर के सबसे पुराने व प्रतिष्ठित कानूगो अग्रवाल परिवार के अनिल गुप्ता व सुनील गुप्ता द्वारा करवाया गया है। इस परिवार ने दशकों पहले तरावड़ी में दो मंदिर, दो कुएं व एक धर्मशाला का निर्माण करवाया। इसके अलावा तरावड़ी के सरकारी अस्पताल को बनवाने के लिए इसी परिवार ने जमीन दान स्वरूप दी थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए अनिल गुप्ता ने बताया कि मंदिर को आधुनिक तरीके से बनाया गया है और इसमें स्थापित होने वाले शिवलिंग पर चढ़ने वाला पवित्र जल व दूध गंदी नाली में जाकर अपमानित न हो, इसके लिए जमीन में बोर करवाकर वाटर हार्वेस्टिंग सिसटम लगाया है। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को सुबह मूर्ति स्थापना से पहले पूरे शहर में नगर परिक्रमा पूरे गाजे-बाजे के साथ की जाएगी और उसके बाद मूर्तियों को उनके स्थान पर विराजमान किया जाएगा।