मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईएएस खेमका की एक्स पर पोस्ट - वाड्रा-डीएलएफ लैंड सौदे में जांच सुस्त क्यों?

चंडीगढ़, 6 अप्रैल (ट्रिन्यू) हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. अशोक खेमका ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके भाजपा सरकार पर तंज कसा है। राबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच गुरुग्राम में हुए भूमि सौदे की जांच को लेकर उन्होंने...
Advertisement

चंडीगढ़, 6 अप्रैल (ट्रिन्यू)

हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. अशोक खेमका ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके भाजपा सरकार पर तंज कसा है। राबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच गुरुग्राम में हुए भूमि सौदे की जांच को लेकर उन्होंने सवाल उठाया है। 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले हुड्‌डा सरकार में ही राबर्ट वाड्रा ने इस भूमि सौदे का खुलासा किया था। साथ ही, उन्होंने इसकी म्युटेशन भी रद्द कर दी थी।

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था। मामले की जांच भी हुई, लेकिन अभी तक कुछ नहीं निकला। अब लोकसभा चुनावों के लिए सभी दल प्रचार में जुटे हैं और इस बीच खेमका ने यह मुद्दा फिर से उठा दिया है। शनिवार को एक्स पर की पोस्ट में खेमका ने लिखा - वाड्रा-डीएलएफ सौदे की जांच सुस्त क्यों? 10 साल हुए और कितनी प्रतिक्षा। खेमका ने लिखा कि ढींगरा आयोग की रिपोर्ट भी ठंडे बस्ते में, पापियों की मौज। वे यही नहीं रूके। आगे लिखा कि शासक की मंशा कमजोर क्यों?

प्रधानमंत्री का देश को वर्ष 2014 में दिया गया वचन एक बार ध्यान तो किया जाए। बता दें कि इसस पहले खेमका ने 2023 में डीएलएफ लैंड डील मामले पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद सरकार की ओर से जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। खेमका ने मामले को उजागर करने के बाद इसकी जांच के लिए एक ज्ञापन भी दिया था।

Advertisement
Show comments