मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस की टिकट पर ही लड़ूंगा चुनाव : सिवाच

फतेहाबाद, 16 अगस्त (हप्र) वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. वीरेंद्र सिवाच ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वे सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे, यदि पार्टी टिकट नहीं देती तो वे अपने डॉक्टर पेशे के जरिये समाजसेवा...
फतेहाबाद में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते कांग्रेस नेता डॉ. वीरेंद्र सिवाच। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 16 अगस्त (हप्र)

वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. वीरेंद्र सिवाच ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वे सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे, यदि पार्टी टिकट नहीं देती तो वे अपने डॉक्टर पेशे के जरिये समाजसेवा करते रहेंगे। उन्होंने स्वतंत्र या अन्य किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए कहा कि उनका ध्येय समाजसेवा है जो वे अपने अस्पताल के जरिए करते रहेंगे। याद रहे कि 2019 के चुनाव में डॉ. वीरेंद्र सिवाच ने जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था तथा भाजपा प्रत्याशी दूड़ा राम से मात्र 3300 मतों से हार गए थे। बाद में डॉ. सिवाच कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा कि इनेलो और जजपा जैसी पार्टियों से चुनाव लड़ने से बेहतर वे अपने समाजसेवा के कार्यों को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और काम करते रहेंगे, पार्टी हाईकमान ने आदेश दिया तो वे चुनाव लड़ेंगे, समाजसेवा उनका ध्येय है, यदि मौका नहीं मिलता तो फिर अस्पताल और समाजसेवा तो है ही।

Advertisement

Advertisement
Show comments