पूंडरी हलके की 36 बिरादरी से मेरा पारिवारिक रिश्ता : सुल्तान जडौला
कैथल, 23 सितंबर (हप्र) पूंडरी हलके से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि पूंडरी हलके की 36 बिरादरियों से उनका पारिवारिक रिश्ता है और जनता की सेवा में पूरा जीवन समर्पित है। हलके की जनता के हितों पर...
कैथल, 23 सितंबर (हप्र)
पूंडरी हलके से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि पूंडरी हलके की 36 बिरादरियों से उनका पारिवारिक रिश्ता है और जनता की सेवा में पूरा जीवन समर्पित है। हलके की जनता के हितों पर कभी आंच नहीं आने दी जाएगी। कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत हलके के गांव गांव हजवाना खेड़े वाली चौपाल, रमाना-रमाणी बड़ी चौपाल, सिरसल रोड चौपाल, खेड़ी सिकंदर अमर पट्टी चौपाल, जांबा गुरु ब्राह्मानदं आश्रम, मुन्नारेहड़ी पंचायत घर, खेड़ी मटरवा खेड़े के पास चौपाल, म्यौली गुर्जर चौपाल, रावणहेड़ा मेन चौपाल पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। सभी गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। सुल्तान जडौला ने कहा कि उनकी जीत हलके की 36 बिरादरियों की जीत होगी। हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए विकास कार्य होंगे और पूंडरी को फिर से विकास व रोजगार में नंबर एक क्षेत्र बनाया जायेगा।

