मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं : शीला नफे सिंह राठी

बहादुरगढ़, 24 सितंबर (निस) इनेलो-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी शीला नफे सिंह राठी ने मंगलवार को हलके में कई स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से चश्मे का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की। उनके परिवार के सदस्य,...
बहादुरगढ़ में जनससभा में मंच पर मौजूद इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी शीला नफे सिंह राठी। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 24 सितंबर (निस)

इनेलो-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी शीला नफे सिंह राठी ने मंगलवार को हलके में कई स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से चश्मे का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की। उनके परिवार के सदस्य, जैसे भूपेंद्र राठी, पार्षद जितेंद्र राठी और अन्य ने भी जनसभाओं में हिस्सा लेकर समर्थन मांगा।

Advertisement

शक्ति नगर, कबीर बस्ती, रामगनगर, वार्ड नंबर-7 और बालोर मोड़ पर आयोजित सभाओं में शीला राठी ने कहा कि सरकार और सिस्टम उन्हें न्याय देने में विफल रहे हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि बहादुरगढ़ की जनता उनके साथ खड़ी रहेगी।

उन्होंने बताया कि वे अपने पति की हत्या के बाद चुनाव नहीं, बल्कि एक धर्मयुद्ध और न्याय युद्ध लड़ रही हैं।

शीला राठी ने कहा कि उनका पूरा परिवार शहर को सुरक्षित और मूलभूत सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि बहादुरगढ़ में लोगों का समर्थन मिलने से वे न्याय की लड़ाई में सफल होंगी। उन्होंने कहा कि विधायक बनने पर प्राथमिकता के आधार पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और सुरक्षित वातावरण मुहैया कराया जाएगा।

Advertisement
Show comments