झज्जर,11 मार्च (हप्र)
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर के हाथों से मिठाई खाने पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने तंज कसा है। अभय चौटाला ने कहा कि सीएम के हाथों हुड्डा के मिठाई खाने से पता चलता है कि वो भाजपा के साथ हैं। इनेलो नेता ने कहा कि मैं हुड्डा थोड़े ही हूं जो पलट जाऊं और खट्टर के हाथों मिठाई खाऊं। अभय चौटाला शुक्रवार को झज्जर के गांव डीघल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर भी अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों से स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस अब खत्म होने के कगार पर है। कांग्रेस की खराब नीतियों के चलते लोग क्षेत्रीय पार्टियों को विकल्प के रूप में चुन रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में विकल्प था, इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। जहां-जहां भाजपा कांग्रेस का विकल्प होगा वहां क्षेत्रीय पार्टियों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा ने भी शिरोमणि अकाली दल को कमजोर करने की खूब कोशिश की। कई सारे नेताओं को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल किया। पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत पर इनेलो नेता ने कहा कि इसका असर हरियाणा में नहीं पड़ेगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के 25 तारीख को होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के शामिल होने की सुगबुगाहट पर अभय चौटाला ने कहा कि देखते हैं कि बीरेंद्र सिंह क्या फैसला लेते हैं। अभय ने कहा कि मेरी लड़ाई जजपा से नहीं है बल्कि उन गद्दारों से है, जिन्होंने चौधरी देवीलाल का नाम सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। हमारा जो कैडर जजपा की तरफ चला गया था अब दोबारा से इनेलो की तरफ आ रहा है।