पलवल, 31 अगस्त(हप्र)
जैंदापुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नि पर बैटरी का तेजाब डाल कर उसे जान से मारने की कोशिश की है। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। गदपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जैंदापुर निवासी नीता ने पलवल जिला के गदपुरी थाना पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उसका पति जितेन्द्र रात को देर से आया और उसे नींद आ गई जिससे वह दरवाजा नहीं खोल पाई। इससे नाराज होकर वह दीवार फांद कर आ गया और गुस्से में उसने बैटरी का तेजाब उसपर डाल दिया। जिससे वो बुरी तरह से झुलस गई।