रोहतक, 4 जनवरी (हप्र)
महम हलके के खरक बैंसी गांव के नजदीक सोमवार सुबह भिवानी डिस्ट्रीब्यूटरी नहर की पटरी टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। सूचना मिलने पर कई गांवों के किसान मौके पर पहुंचे और नहर की पटरी को ठीक करने के कार्य में जुट गए। करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी को सही किया गया, इस बीच पानी गांव खरक के रिहायशी इलाके में घुस गया। कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी भी मौका पर पहुंचे। उन्होंने पानी से प्रभावित हुई फसल की जल्द गिरदावरी कराकर किसानों को एक लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता शमसेर खरक ने आरोप लगाया कि इस बारे प्रशासन को पहले ही आगाह किया गया था। सोमवार को भिवानी ब्रांच में ओवर फ्लो की वजह से बहुत बड़ा कट खरक बैंसी के पास हो गया। प्रशासन की लापरवाही से हजारों एकड़ जमीन से होकर पानी गांव में घुस गया। उन्होंने जिला प्रशासन से तुरंत पानी रोकने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। किसानों राजबीर, दलशेर, सोमबीर, नामदेव, शमशेर, संजय ने बताया कि सोमवार तडक़े करीब चार बजे उन्हें पता चला कि खरक-बैंसी नहर की पटरी टूट गई। जिस कारण उनके खेतों में पानी भर गया।
इसके बाद बैंसी और खरक गांव के किसान वहां पहुंचे। सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीछे से नहर का पानी बंद करवाने सहित बालू रेत के ट्रक मंगाए। क्रेन के सहारे मिट्टी के बैग भरकर लगाए गए। काफी समय बाद नहर की पटरी को ठीक किया जा सका। किसानों का कहना है कि उनकी सैकड़ों एकड़ गेहूं, गन्ना और अन्य फसल जलमग्न हो गई। खेतों में कई फीट तक पानी भर गया। उनकी सब्जी वाली फसलें भी बर्बाद हो गईं।