रेवाड़ी, 27 अप्रैल (निस)
विराट अस्पताल में 25 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के कारण 4 लोगों की मौत के मामले में जांच कमेटी 48 घंटे में जांच पूरी नहीं कर पाई। वहीं दूसरी तरफ मानव अधिकार आयोग ने बताया कि अगर हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी नहीं है तो कोरोना संक्रमितों की मौत क्यों हो रही हैं। यदि ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हो रही है तो यह मानव अधिकार कानूनों का गंभीर उल्लंघन है। ऐसे में पर मानव अधिकार आयोग आंखें बंद नहीं कर सकता। आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक, रेवाड़ी के डीसी के एसपी से दो सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिया है। आयोग ने निर्देश दिया है कि आयोग को भेजी जाने वाली रिपोर्ट में मौत के कारणों का विस्तार से खुलासा किया जाए। आयोग ने निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह से मौत न हो, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जाएं।
बाहरी काउंटर से नहीं होगी काेविड दवाइयों की बिक्री
बल्लभगढ़ (निस) : एसडीएम अपराजिता ने केमिस्ट, स्टॉकिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर की बैठक को ली और कहा कि प्रशासन चाहता कि कोविड-19 के वैक्सीन रेमेडेसिविर, टोसीलीजम्ब या अन्य दवाइयों के लिए कोई भी व्यक्ति दर-दर ना भटके। सभी केमिस्ट, स्टॉकिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर रेमेडीशिवर, टोसीलीजम्ब या अन्य दवाइयों सीधे ही अस्पताल में उपलब्ध कराएंगे। इन दवाइयों की बिक्री किसी भी बाहरी काउंटर पर नहीं की जाएगी।