सुनील दीक्षित/निस
कनीना, 13 अगस्त (निस)
आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त तक हर घर पर शान के साथ तिरंगा लगा होगा जिसको लेकर लोगों में बड़ा उत्साह है। यह बात अटेली हलका विधायक सीताराम यादव ने शनिवार को कनीना नगर पालिका में 30 फीट ऊंचा झण्डा फहराने के बाद तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा था, वह अब साकार हो रहा है। देश की जनता में बड़ा जोश व उत्साह है। नगर पालिका प्रधान सतीश जेलदार के घर पर भी उन्होंने तिरंगा लगाया और वहां पर पहुंचकर तिरंगा यात्रा का समापन किया। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सिटी एसएचओ मूलचंद तंवर, नपा सचिव अनिल कुमार, लेखाकार मनोज कुमार, पूर्व प्रधान मा.दलीप सिंह, उपप्रधान अशोक ठेकेदार, वार्ड पार्षद प्रह्लाद राय, मुकेश रोक्की, अरुणा कौशिक, कमल कुमार, मनोज कुमार, विक्की, अधिवक्ता पंकज यादव, सतबीर यादव सेहलंग,थान सिंह, कुलदीप, अन्नू, सतेंद्र यादव सहित विभिन्न गांवों के पूर्व सरपंच मौजूद रहे।