बाबैन, 3 सितंबर (निस)
गांव हमीदपुर में पांच दिन पूजा पाठ के बाद दादा नगर खेड़े जीर्णोद्धार किया गया। रविवार को सुबह पंडित भूपिन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गांव में सुख-समृद्धि के लिए दादा नगर खेड़े की पूजा-अर्चना की गई व हवन-यज्ञ करके विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान वातावरण दादा नगर खेड़े के जयकारों से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों की आस्था है कि जो भी ग्रामीण दादा खेड़ा से मनोकामना मांगता है, उसकी हर मन्नत पूरी होती है।
उन्होंने कहा कि दादा नगर खेड़े की विधिवत सच्चे मन से पूर्जा-अर्चना करने से मनवांछित फल मिलता है और मन की शांति प्राप्त होती है। इस मौके पर नम्बरदार सुरेश कुमार, सरपंच राजबीर सिह, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, विजय सैनी, ब्लाक समिति सदस्य हरदीप सिंह, नरेश कुमार, रामकुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।