पटौदी में हुडा ही बनाएगा सरकारी कॉलेज की बिल्डिंग, सभी सुविधाएं होंगी : सत्य प्रकाश
गुरुग्राम, 10 मई (हप्र)
भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पटौदी के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि पटौदी में सरकारी कॉलेज अपनी तरह का पहला कॉलेज बनेगा। इतना ही नहीं सड़कों से लेकर पीने के पानी और पावर हाउस जैसी मूलभूत सुविधाएं भी पटौदी की जनता को उपलब्ध होंगी। पूर्व विधायक जरावता ने कहा कि पटौदी के हुडा सेक्टर में बनने वाले कॉलेज की बिल्डिंग हुड्डा द्वारा ही बनाई जाएगी। सबसे खास बात यह है कि इस कॉलेज के लिए जमीन भी हुडा द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। जिसका एक पैसा भी शिक्षा विभाग द्वारा नहीं दिया गया। कॉलेज की बिल्डिंग भी हुडा द्वारा ही बनाकर दी जाएगी। कॉलेज में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचल में मंजूर करवाए गए 2 पावर हाउस का निर्माण कार्य भी आने वाले समय में आरंभ हो जाएगा। तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं जिसमें पटौदी से मालपुरा, जाटोली से पालावास और बोहड़ा से घोषगढ़ तक सड़क के निर्माण के टेंडर भी जल्द छोड़ दिए जाएंगे।
पूर्व विधायक जरावता ने नया जिला का समर्थन करते हुए कहा कि जनसंख्या नहीं, भौगोलिक दृष्टि से नए जिला का महत्व अधिक है। जिस प्रकार से नोएडा के बाद ग्रेटर नोएडा है। उसी प्रकार से गुरुग्राम के बाद ग्रेटर गुरुग्राम के नाम से भी जिला बनाना चाहिए। मानेसर निगम क्षेत्र को छोड़कर धारूहेड़ा-तावड़ू-पटौदी और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर नया जिला बनाया जाना बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि विधायक और सांसद चाहेंगे तो ऐसा कोई काम नहीं, जो जन भावना के अनुरूप पूरा न हो सके। उन्होंने बिलासपुर से लेकर कुलाना तक सड़क मार्ग फोरलेन बनाए जाने का समर्थन किया। वहीं, बाईपास से लेकर एलिवेटेड फलाईओवर को लेकर कहा कि पटौदी में एलिवेटेड फ्लाई ओवर कई प्रकार की समस्याओं के समाधान का श्रेष्ठ विकल्प है। इसी प्रकार से पीने के पानी की व्यवस्था के लिए नरहेड़ा में 25 एकड़ जमीन पर 400 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है।