पानीपत, 13 फरवरी (निस)
इंडस्ट्रियल सेक्टरों-29 पार्ट वन व टू की एन्हांसमेंट की समस्या को लेकर पानीपत शहर के हूडा सेक्टरों के प्रधानों की मीटिंग रविवार को सेक्टर 24 में हुई।
मीटिंग की अध्यक्षता हूडा सेक्टरों की कॉन्फेडरेशन के प्रदेश संयोजक यशबीर मलिक ने की और मीटिंग में पानीपत के सेक्टरों 6, 7, 8, 18 व 40 और इंडस्ट्रियल सेक्टर 29 पार्ट वन व टू के प्रधानों ने भाग लिया। सभी सेक्टरों के प्रधानों ने कहा कि सेक्टर-29 पार्ट वन व टू की एन्हासमेंट की रिकेल्कुलेशन करीब डेढ़ वर्ष पहले हो चुकी है, लेकिन आज तक भी उसको लागू नहीं किया गया है। बैठक में जिला संयोजक बलजीत सिंह ने कहा कि पानीपत के सभी सेक्टरों की एन्हांसमेंट की रिकेल्कुलेशन जारी कर दी गई पर सेक्टर-29 पार्ट वन व टू की जारी नहीं की गई। इन दोनो सेक्टरों की रिकैल्कुलेशन पहले 984 रुपए प्रति वर्ग गज तैयार की गई थी, पर अब 15 प्रतिशत ब्याज लगाकर 4200 रुपए प्रति वर्ग गज के नोटिस दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि इन दोनो सेक्टरों की रिकेल्कुलेशन को 28 फरवरी तक जारी नहीं किया तो पानीपत के सेक्टर 18 स्थित हूडा कार्यालय पर अनिश्तिकालीन धरना दिया जाएगा।
मीटिंग में डायर्स एसोसिएशन के प्रधान भीम राणा, दीनानाथ गुप्ता, रामपत नैन, अमरीक सिंह, सुरजभान राठी, एसके त्यागी, अजीत जांगड़ा, प्रेम सिंह, ताराचंद, रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।