चंडीगढ़, 26 सितंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एचसीएस एलाइड सर्विस भर्ती को लेकर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। हुड्डा ने पूछा है कि क्या एचपीएससी को हरियाणा में इस भर्ती के लिए 100 योग्य उम्मीदवार नहीं मिले। ऐसा कैसे हो सकता है कि परीक्षा में कुल पदों जितने उम्मीदवार भी पास नहीं हो पाए। 100 पदों की भर्ती के लिए केवल 61 अभ्यर्थियों का पास होना अपने आप में भर्ती प्रक्रिया और भर्ती संस्था पर सवालिया निशान है।
मंगलवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में हुड्डा ने कहा कि हरियाणा लोकसेवा आयोग ने जान-बूझकर फेरबदल करके ऐसे नियम बनाए हैं, जिससे कुल पदों जितनी नियुक्ति ना हो पाए और पद खाली रहें। इस एचसीएस भर्ती से यह भी स्पष्ट हो गया है कि फेरबदल करके बनाए गए नियम अभ्यर्थियों के हित में नहीं है। नियम कहता है कि पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाना चाहिए। लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए 300 की बजाय सिर्फ 61 अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू पर बुलाया जा रहा है।
हुड्डा ने कहा कि एचपीएससी द्वारा लगातार इस तरह की कोशिशें की जा रही हैं, जिससे हरियाणा के प्रतिभावान युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जाए और अन्य राज्य के लोगों को उच्च पदों पर नियुक्ति मिले। आयोग की भर्तियों में भी लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं। हर भर्ती के रिजल्ट पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। इसलिए कांग्रेस ने सड़क से लेकर विधानसभा तक इस मुद्दे को उठाया है। कांग्रेस की मांग है कि एचपीएससी को तुरंत भंग किया जाए और इसमें हुई गड़बड़ियों और घोटालों की उच्च स्तरीय जांच हो।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ हरियाणा के युवा पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हैं। दूसरी तरफ एचएसएससी और एचपीएससी जैसी भर्ती संस्थाओं के जरिए गठबंधन सरकार उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित कर रही है। भर्तियों के पेपर लीक, गड़बड़ियां और घोटाले रूटीन हो गए हैं। प्रत्येक भर्ती कोर्ट में जाकर अटक जाती है।
आयोग ने फिर दिखाया रंग : सुरजेवाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘हेराफेरी सर्विस कमीशन’ के नाम से कुख्यात हो चुके एचपीएससी ने एक बार फिर से एचसीएस परीक्षा के आयोजन से लेकर परिणाम तक अपना असली रंग दिखा दिया है। रणदीप ने कहा कि हरियाणा की जनता इस जनविरोधी सरकार को बाहर करने का मन बना चुकी है। सत्ता परिवर्तन की स्पष्ट आहट पाकर खट्टर साहब हमारे लाखों शिक्षित युवाओं का भविष्य चौपट करके उनसे बदला ले रहे हैं।
कमीशन और सरकार का फेलियर : उदयभान
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. उदयभान ने एचसीएस परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के मामले में सरकार को घेर लिया है। उदयभान ने कहा कि भर्तियों के नाम पर प्रदेश के युवाओं को भ्रमित करने का काम किया जाता है। जितने पदों पर नौकरियां निकाली जाती है है उन पदों को भी पूरा नहीं भरा जाता है, जो आयोग और सरकार का बड़ा फेलियर है। आयोग द्वारा 100 पदों में से केवल 61 अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है जोकि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।