पानीपत,1 अक्तूबर (निस)
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह में शिरकत की और कहा कि गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश देश में बेरोजगारी के मामले में टॉप पर बना हुआ है। इस सरकार में एक भी प्रतियोगी परीक्षा बेदाग और समय पर नहीं हुई। एक भी परीक्षा ऐसी नहीं हुई जिसका पेपर लीक न हुआ हो। सरकार के इन्हीं कारनामों के चलते प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। एचपीएससी और एचएसएससी जैसी जिन एजेंसियों को उम्मीदवारों की योग्यता जांचकर उन्हें रोजगार देना चाहिए, वे उम्मीदवारों की जेब का वजन जांच कर दोनों हाथों से नोट बटोरने में लगी हैं।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू द्वारा अपने गांव सिवाह स्थित यश फार्म पर आयोजित पानीपत ग्रामीण हलके के कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पहुंचने पर दीपेंद्र हुड्डा का ढोल नगाड़ों और फूलमालाओं से स्वागत किया गया। वहीं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू के बेटे यशदीप सिंह कादियान ने गदा भेंट करके और प्रवीन शर्मा ने पगडी पहना कर दीपेंद्र हुड्डा का सम्मान किया।
वहीं कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को विश्वास दिलाया कि ग्रामीण हलके के हजारों कार्यकर्ताओं की भीड यह साबित करती है कि पानीपत जिले में पानीपत ग्रामीण हलके से ही नहंी बल्कि चारों हलकों से कांग्रेस प्रत्याशी भारी मार्जिन से जीत हासिल करके प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान देंगे।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रमों में पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, जिला प्रभारी पूर्व मंत्री भीम सेन मेहता, विधायक बलबीर बाल्मीकि, वरिष्ठ नेता वरिंद्र बुल्ले शाह, डा. कर्ण सिंह कादियान, खुशी राम जागलान, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू, वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह कादियान, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत, धर्मबीर मलिक, कंवर सिंह छौैक्कर,चाणक्य शर्मा, रमेश मलिक पूर्व चेयरमैन, कांग्रेस नेता दीपक खटखड, यशपाल अहलावत बबैल, अमर सिंह रावल, महीपाल सुबेदार, धमेंद्र अहलावत, सुरेश वर्मा पूर्व मेयर, सतपाल रोड, शशी लूथरा, अरविंद ढांडा, कर्ण सिंह, सुरेंद्र कादियान व दयानंद कुहाड आदि मौजूद रहे।
युवा सम्मेलन में कई संस्थाओं ने किया सम्मानित
दीपेंद्र हुड्डा ने सेक्टर 29 के बैंकवेट हाल में जिला परिषद के वाईस चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता आर्य सुरेश मलिक द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित किया। यहां शहर की करीब 12 संस्थाओं के पदाधिकारियों ने दीपेंद्र हुड्डा का स्मृति चिन्ह व शाल भेंट करके सम्मान किया। युवा सम्मेलन में पहुंचने पर दीपेंद्र हुड्डा का आर्य सुरेश मलिक व कांग्रेस कार्यकर्ता ने जोरदार स्वागत किया। सुरेश मलिक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उसके उपरांत दीपेंद्र हुड्डा ने सनौली रोड पर गांव उग्राखेडी स्थित कांग्रेस नेता जगदेव मलिक के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की।