चंडीगढ़, 3 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) ने कृषि विभाग में एडीओ (कृषि विकास अधिकारी) व एसडीओ (उपमंडल कृषि अधिकारी) की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। 16 सितंबर को ही इन दोनों भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। सोमवार ने आयोग ने इसे रद्द करने का फैसला लिया। प्रशासनिक कार्यों के चलते भर्ती को रद्द किया गया है। दूसरी ओर, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएएससी) भी कई भर्तियों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर चुका है। पटवारी व ग्राम सचिव के 2385 पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी थी लेकिन इसे आगे बढ़ाया जा चुका है। 12 व 14 दिसंबर को ये परीक्षा होनी थी। फिर इसे बदल कर 26-28 दिसंबर को किया गया। तीसरी बार 7 व 9 जनवरी की डेट तय हुई।
नया शेड्यूल नहीं हुआ जारी
आयोग ने अब फिर इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है, लेकिन नया एग्जाम शेड्यूल जारी नहीं किया है। इधर, राज्य सरकार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती को लेकर कॉमन पात्रता परीक्षा आयोजित करने का निर्णय ले चुकी है। फरवरी में इसके लिए एग्जाम करवाने की प्लानिंग थी लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।