यमुनानगर, 24 अगस्त (हप्र)
हरियाणा सरकार ने अब एक और नया फरमान जारी किया है जिसके तहत प्रदेश के स्कूलों में स्कूल स्टाफ द्वारा परिवार पहचान पत्र बनाए जायेंगे। जबकि कई स्कूलों में ना तो इंटरनेट सुविधा है और ना कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर की व्यवस्था है। ऐसे में सरकार की यह योजना कैसे सफल होगी इस पर सवाल उठ रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जिला यमुनानगर कार्यकारिणी की एक बैठक जिला प्रधान कुलवंत सिंह की अध्यक्षता में नेहरू पार्क यमुनानगर में संपन्न हुई। बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा अध्यापकों को 25 अगस्त से 5 सितंबर तक विद्यालयों में परिवार पहचान पत्र बनाए जाने के निर्देशों की कड़ी आलोचना की गई।
जिला प्रधान कुलवंत सिंह ने कहा कि 25 अगस्त से 5 सितंबर तक विद्यालयों में सभी अध्यापकों के द्वारा परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य बिना किसी संसाधनों के करवाए जाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में इंटरनेट का कनेक्शन तक नहीं है। कई स्कूलों में कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर की व्यवस्था भी नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कार्य को करने के लिए किसी भी अध्यापक को कोई भी ट्रेनिंग नहीं दी गई है।