सोनीपत, 8 अप्रैल (हप्र)
नगर निगम क्षेत्र में कितनी प्रॉपर्टी आईडी हैं, इनका ऑनलाइन रिकार्ड रखने के लिए एजेंसी ने दो वर्ष के निर्धारित समय से पहले सर्वे पूरा कर लिया है। अब नगर निगम प्रशासन ने संतुष्टि और सर्वे में गड़बड़ी जांचने के लिए मिलान का काम शुरू कर दिया है। निगम की टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर प्रॉपर्टी आईडी की लोकेशन का पता करेगी।
गौरतलब है कि जुलाई-2015 में 26 गांवों को शामिल करके नगर निगम का गठन किया गया था लेकिन ग्रामीणों ने कुछ दिन बाद नगर निगम का विरोध करना शुरू कर दिया और जून-2018 में नगर निगम से 13 गांवों को बाहर कर दिया गया। ऐसे में नगर निगम क्षेत्र में कितनी प्रॉपर्टी आईडी हैं, इनका सर्वे कराने के लिए और ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराने के लिए राजस्थान (जयपुर) की एजेंसी याशी कंसलटेंसी को प्रदेश स्तर पर टेंडर दिया गया था। इस काम को एजेंसी ने पूरा कर लिया है।
सर्वे में पहले की मुकाबले लगभग 22 हजार नई यूनिट जोड़ी गई। नगर निगम क्षेत्र में अब एक लाख 70 हजार प्रॉपर्टी आईडी हैं। इनके मालिकों को ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराने के लिए अपलोड प्रक्रिया शुरू की जाएगी। करीब एक करोड़ 52 लाख रुपए सर्वे पर विभाग की तरफ से खर्च किए गए हैं।