रोहतक, 30 अप्रैल (निस)
अब जिले में ऑक्सीजन व रेमडेसिविर को लेकर अस्पतालों का होगा ताजा आडिट किया जाएगा, इसके लिए उपायुक्त ने निर्देश जारी किये है। साथ ही ऑक्सीजन कोटा भी बढ़कर 17 एमटी हो गया है, जबकि पहले यह कोटा 13 एमटी था। मरीजों को अब ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी और गैर कोविड मरीजों को भी पूरी ऑक्सीजन मिल पाएगी। बताया जा रहा है कि विशेषज्ञों की टीम द्वारा सभी अस्पतालों का आंकलन करके उनका कोटा निर्धारित किया गया है और उसी के अनुसार निर्बाध गति से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। साथ ही शुक्रवार को पीजीआई में उपचार के दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई और 377 नए मामले सामने आएं है। शुक्रवार को डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कोरोना मामलों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। डीसी ने बताया कि अधिकारियों की टीम लगातार दिन-रात काम कर रही है। अब जिला का ऑक्सीजन का कोटा 13 मीट्रिक टन से बढकर 17 मीट्रिक टन हो गया है। राज्य सरकार द्वारा दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन लेने की व्यवस्था बनाई गई है। आने वाले एक-दो दिन में स्थिति और बेहतर बनेगी और गैर कोविड मरीजों जिनको ऑक्सीजन की जरूरत है, उन्हें भी उपलब्ध होगी। ऑक्सीजन के वितरण को लेकर पूर्ण पारदर्शिता व्यवस्था स्थापित की गई है जिस अस्पताल का जितना कोटा बनता है, उसे ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है।