सोनीपत, 29 अप्रैल (हप्र)
पॉश इलाके गांधी चौक के पास टैटू की दुकान की आड़ में हुक्का बार चलाया था रहा था। पुलिस ने छापा मारकर हुक्का बार संचालक समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोविड नियमों की अवहेलना करते हुए हुक्का बार को शाम छह बजे के बाद भी खोला गया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया। वहीं अदालत से सभी गिरफ्तार लोगों को जमानत मिल गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुकान संचालक गांव कुमासपुर निवासी सुमित उर्फ टैटू, आशीष उर्फ आशी, आशुतोष उर्फ आंशू, साहिल, विक्रम, प्रशांत उर्फ शीलू व आरव के रूप में हुई। पुलिस ने कांच के 4 हुक्के, चार चिलम, हुक्का पाइप, 500 ग्राम निकोटिन तंबाकू बरामद किया।