Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हुड्डा का बड़ा ऐलान : पूरे हरियाणा के स्टेडियमों का करेंगे दौरा

कहा-खिलाड़ियों की जान से खिलवाड़ नहीं, सरकार जवाब दे कि मैदान सुरक्षित क्यों नहीं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक स्थित आवास पर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा। -निस
Advertisement
बहादुरगढ़ और लाखनमाजरा में बास्केटबॉल पोल गिरने से दो खिलाड़ियों की मौत के बाद हरियाणा की सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को यहां मीडिया से बातचीत में स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़ी लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली रैली के बाद वे पूरे हरियाणा के स्टेडियमों और खेल सुविधाओं का राज्यव्यापी दौरा करेंगे, ताकि खेल ढांचे की वास्तविक हालत सामने लाई जा सके।हुड्डा ने कहा कि 17 वर्षीय अमन (बहादुरगढ़) और हार्दिक राठी (लाखनमाजरा) की मौत सिर्फ दुर्घटना नहीं, बल्कि वर्षों से खेल ढांचे की अनदेखी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार स्टेडियमों की समय पर मरम्मत करती, ग्राउंड और पोल की स्थिति देखती, तो दो परिवार आज अपने बच्चों को नहीं खोते। उन्होंने मांग की कि दोनों परिवारों को सरकारी नौकरी, पर्याप्त मुआवज़ा और घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि जिम्मेदार अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर्स पर कड़ी कार्रवाई हो सके।

हुड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय तैयार किया गया विश्वस्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर आज खंडहर बनने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में स्पोर्ट्स टैलेंट हंट, खेल अकादमियां, खिलाड़ियों के लिए ऊंच पदों पर नियुक्तियां, और देश में सबसे ज्यादा नकद पुरस्कार जैसी नीतियां लागू की गई थीं, जिससे हरियाणा खेलों की राजधानी बनकर उभरा। भाजपा सरकार ने न सिर्फ इन योजनाओं को रोक दिया, बल्कि मौजूदा सुविधाओं का रख-रखाव भी बंद कर दिया, जिसकी कीमत आज खिलाड़ियों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है।

Advertisement

स्टेडियमों का सोशल ऑडिट करूंगा

Advertisement

हुड्डा ने कहा कि उनका स्टेडियम दौरा सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं होगा। वे हर शहर में खिलाड़ियों से मुलाकात, क्लबों से बातचीत, और स्थानीय खेल सुविधाओं का ‘सोशल ऑडिट’ करेंगे, ताकि यह पता चल सके कि खेल मैदानों की वास्तविक स्थिति क्या है और किन वजहों से हादसे हो रहे हैं। यहां बता दें कि खेल विभाग में लापरवाही सामने आने पर नायब सरकार पहले ही बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क और निदेशक संजीव वर्मा को पद से टाया जा चुका है। लेकिन हुड्डा का कहना है कि यह कार्रवाई ऊपरी स्तर की औपचारिकता है। असली जिम्मेदारियां तय होने तक मामला शांत नहीं होगा।

एसवाईएल और चंडीगढ़ के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा

बातचीत के दौरान हुड्डा ने पानी और चंडीगढ़ के मसले पर भी भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पानी नहीं मिला। हरियाणा के हक की रक्षा में सरकार पूरी तरह नाकाम है। चंडीगढ़ पर सरकार की ‘ढुलमुल नीति’ को भी उन्होंने सवालों के घेरे में रखा। हुड्डा ने चुनाव आयोग की ओर से चल रही एसआईआर प्रक्रिया में अनावश्यक हड़बड़ी पर भी चिंता जताई और कहा कि काम का दबाव बढ़ने से बीएलओ आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं, जो बेहद गंभीर मामला है।

Advertisement
×