दलेर सिंह/हप्र
जींद, 25 अक्तूबर
जुलाना हलके से पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल भाजपा छोड़ने के बाद कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं। इसकी औपचारिक घोषणा अगले दिनों में कभी भी संभव है। ढुल ने बीते मंगलवार को भाजपा को किसान विरोधी करार देते हुए अलविदा कह दिया था। अब ताजा घटनाक्रम में शनिवार की शाम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जींद में ढुल के आवास पर पहुंचे और उनसे मंत्रणा की। इसके बाद रविवार सुबह ढुल बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी इंदूराज भालू के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए निकल गये। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक ढुल ने कहा कि उनके पास कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का फोन आया था, इस दौरान दीपेंद्र ने कहा कि आपने किसानों के हित में भाजपा को छोड़ा है, कांग्रेस पार्टी भी किसानों की लड़ाई लड़ रही है, आओ सब मिलकर यह लड़ाई लड़ें। बरोदा उपचुनाव में भाजपा को मात देकर उसे किसान विरोधी होने पर सबक सिखाया जाए। पूर्व विधायक ने कहा कि इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके आवास पर पहुंचे और भाजपा के खिलाफ किसान हित और प्रदेश हित में कांग्रेस का साथ देने का आह्वान किया। ऐसे में वे अब किसान और प्रदेश हित में बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं। कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में ढुल ने कहा कि वे समय आने पर डंके की चोट पर ही किसी राजनीतिक दल में शामिल होने की घोषणा करेंगे।