पानीपत, 24 फरवरी (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने राजस्थान सरकार द्वारा कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित पुरानी पेंशन स्कीम की मांग माने जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को भी कर्मचारियों की इस मांग को मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि जजपा ने तो अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का वादा किया था और उसे अब अपना वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं करती तो उनकी सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। हुड्डा बृहस्पतिवार को यहां मीडिया से बात कर रहे थे।
इस मौके पर कर्मचारी यूनियन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, व्यापार मंडल, आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर भूपेंद्र हुड्डा को ज्ञापन सौंपे और उनकी मांगों को 2 मार्च से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के सत्र में उठाने की मांग की। हुड्डा ने सभी की मांगों को आने वाले विधानसभा सत्र में उठाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। सरकार खुद के द्वारा की गई घोषणाओं को लागू नहीं कर रही है और न ही प्रधानमंत्री द्वारा किए गए एेलान का लाभ इन महिला वर्कर्स को दिया जा रहा है। सरकार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किए गए एेलान पर अमल करना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि अगर मौजूदा प्रदेश सरकार इससे पीछे हटती है तो हमारी सरकार बनने पर इन वर्कर्स की मांगों को माना जाएगा। उनसे मिलने पहुंचे पानीपत के व्यापारियों ने कहा कि प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री को लेकर लोग दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। हुड्डा ने इस मसले को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के चलते हरियाणा ढाई लाख करोड़ के कर्ज तले दबा हुआ है। इस मौके पर पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक बलबीर बाल्मीकि, वरिष्ठ नेता बुल्ले शाह, धर्मबीर मलिक, तेजबीर जागलान, आजाद सिंह मलिक, बिंटू मलिक, धर्मेंद्र अहलावत, दीपक खटखड़, विपुल शाह, सुनील वर्मा, गगन सेठी मौजूद रहे।