हिसार, 5 मार्च (हप्र)
बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार से जब भाजपा ने सत्ता ली थी तो प्रदेश में 31 प्रतिशत लाइन लॉस था और 32 हजार करोड़ रुपये का घाटा था। अब 31 मार्च तक होने वाली ऑडिट में यह लाइन लॉस कम होकर 14 प्रतिशत होने की और घाटे की बजाय निगम के दो हजार करोड़ रुपये के मुनाफे में आने की उम्मीद है। हालांकि 670 करोड़ रुपये के मुनाफे में तो निगम पहले ही आ चुका है। वे शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने हिसार जेल नंबर एक का निरीक्षण किया और वहां का खाना भी खाया। लोक निर्माण विश्रामगृह में उन्होंने बिजली से संबंधित समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि अब वे पहले की भांति हर माह की 5 तारीख को हिसार आएंगे।