बाढड़ा (निस) :
नंबरदार एसोसिएशन ने उपमंडल समेत जिले भर के नंबरदारों का 8 माह का बकाया मानदेय वितरण न करने तथा सीएम की घोषणा के दो साल बाद भी मोबाइल फोन उपलब्ध न करवाने पर कड़ा रोष प्रकट किया है। उन्होंने जल्द ही मांगों का समाधान न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। हलकाध्यक्ष देवीलाल काकड़ौली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजबीर हंसावास ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन करने में नंबरदार सजग प्रहरी के तौर पर सेवाएं देते हैं। सीएम मनोहर लाल ने वर्ष 2018 में राज्य स्तरीय नंबरदार सम्मेलन में एेलान किया था कि नंबरदारों के बकाया पदों पर तुरंत नई नियुक्ति करवाने, नंबरदारों के मानदेय में वृद्धि व उनको जिला प्रशासन के संपर्क में रखने के लिए मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए जाएंगे लेकिन 3 वर्ष बाद भी उन्हें इन सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। इस मौके पर नंबरदार रामकुमार गोपालवास, भानाराम दगड़ौली, हरीसिंह बाढड़ा, बलबीर भांडवा, रामनारायण काकड़ौली, रणधीर सिंह, बलबीर श्योराण इत्यादि मौजूद थे।