अम्बाला, 12 सितंबर (हप्र)
हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने रामपुर में 60 लाख रुपए की लागत से उत्तर भारत के पहले होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल का मंगलवार श्री गणेश कर क्षेत्रवासियों को इसकी सौगात दी। विज ने इस मौके पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि छावनी में चंदपुरा में 65 करोड़ रुपए की लागत से होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। आज जिस अस्पताल का उद्घाटन किया गया है वह मेडिकल कॉलेज बनने के बाद इस अस्पताल को वहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा किसी भी मेडिकल कॉलेज को क्रियान्वित करने से पहले एवं विद्यार्थियों को एडमिशन देने से पहले अस्पताल का दो साल पहले चलना जरूरी होता हैं। आयुष मंत्री ने कहा कि अस्पताल के पास ही चंदपुरा में 65 करोड़ रुपए की लागत से जो मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है, हम चाहते है कि जिस दिन कॉलेज बनकर तैयार हो उसी दिन से वहां पर विद्यार्थियों की एडमिशन शुरू हो।
कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग महानिदेशक डा. साकेत ने मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन भी किया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सतेंद्र सिवाच, वंदना सिसोदिया, पूर्व चेयरमैन हर प्रकाश शर्मा, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, जिला परिषद के चेयरमेन राजेश लाडी, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, बिजेंद्र चौहान, किरण पाल चौहान, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशिकांत शर्मा, भाजपा नेता कपिल विज, शुभम विज व अन्य उपस्थित रहे।