सियासी गलियारों में कयासों से गृहमंत्री विज आहत : The Dainik Tribune

सियासी गलियारों में कयासों से गृहमंत्री विज आहत

मामला बजट सत्र में गैरहाजिर होने का

सियासी गलियारों में कयासों से गृहमंत्री विज आहत

सुभाष चौहान/निस

अम्बाला, 18 मार्च

आमजन के हितों को सर्वोपरि मानने वाले प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इन दिनों आहत हैं। उनकी चिंता इस बजट सत्र में शामिल न हो पाना थी ही, साथ ही सियासी तौर पर लगाए जा रहे कयास उन्हें और अधिक परेशान कर रहे हैं। शनिवार सुबह उन्होंने अपने निवास पर इस चिंता को व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी गैरहाजिरी को जिस ढंग से कयासों में लपेटा जा रहा है, उसका कोई औचित्य नहीं है। बाद में सोशल मीडिया के जरिए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बजट सत्र में वे अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते नहीं आ सके। इतना ही नहीं गृहमंत्री ने अपने सिर के ऑपरेशन का वीडियो भी वायरल किया। उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से बताया कि वर्ष 1991 में अयोध्या प्रकरण को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान जख्मों के चलते उनके सिर में गांठ बन गई थी, जिसके लिए अब वे पीजीआई में उपचाराधीन थे और इसी वजह से वे बजट सत्र में शामिल नहीं हो सके। क्योंकि दूसरे सत्र से पहले ऑपरेशन के टांके खुल गए थे। विज ने बताया कि हालांकि 15 मार्च को उनके जन्मदिन वाले दिन अम्बाला छावनी में उनके प्रशंसकों का तांता लगा रहा और भी लोगों से मिले लेकिन उनकी सेहत उस दिन भी ठीक नहीं थी। ऐसे में सियासी तौर पर हवा में कयास लगाने का कोई औचित्य नहीं है।

इन कयासों का आधार नहीं : विज

गौरतलब है कि इस बजट सत्र में गृह मंत्री अनिल विज के विधानसभा में उपस्थित न रहने पर तमाम राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। उनकी गैर हाजिरी को हाल ही में भाजपा के दिल्ली से आए एक नेता के दौरे से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हालांकि अपने समर्थकों के माध्यम से विज ने इन कयासों को बेबुनियाद बताना उचित समझा है। गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि हवा में कयास लगाने से पहले उनसे बात किया जाना जरूरी था।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All