हिसार, 7 अक्तूबर (हप्र)
्होम आइसोलेट मरीजों की सेहत की प्रभावी निगरानी के लिए डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने एसएमएस आधारित वैब लिंक लांच किया। ऐसी व्यवस्था करने वाला हिसार जिला प्रदेश का पहला जिला है। मरीजों की निगरानी एवं सूचनाओं के प्रभावी तंत्र को विकसित करते हुए राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) व स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन लॉग चार्ट को एसएमएस के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों को भेजा जाएगा। इनपुट प्राप्त करने के लिए वैब लिंक से जुड़ा हुआ एक फार्म इसके साथ होगा।