यमुनानगर, 26 अगस्त (हप्र)
जगाधरी के एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खंड स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कों के 19 आयु वर्ग में होली मदर पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में भी होली मदर पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने कबड्डी में फाइनल में प्रवेश किया। खो-खो में स्कूल की लड़कियों की टीम फाइनल में पहुंची। कोच नवीन ने बताया कि लड़कों की यू-19 टीम कबड्डी में दूसरे स्थान पर रही, जबकि लड़कियों की यू-19 की टीम कबड्डी और खो-खो दोनों में दूसरे स्थान पर रहीं। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक जीएस शर्मा ने बधाई दी। प्रधानाचार्या मोनिका ने खिलाड़ियों को मेडल व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।