यमुनानगर,18 दिसंबर (हप्र)
यमुनानगर में ईसाई मिशनरी द्वारा एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराया गया। इसी दौरान हिंदू सामाजिक संगठनों ने प्रशासन पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाते हुए हाईवे जाम कर दिया। उनका आरोप है कि काफी समय से ईसाई मिशनरी भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कर रही है। हाल ही में इस तरह के तीन-चार मामले सामने आ चुके हैं। हिंदू संगठन के नेता पंडित उदयवीर शास्त्री ने आरोप लगाया कि प्रशासन मामलों में ढिलाई बरत रहा है। वे इस मामले को लेकर विधायक व मंत्री से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल ईसाई मिशनरी ने लिख कर दिया है कि वह किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करवाएंगे। ऐसा कोई मामला फिर से सामने आया तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।
मुकदमा दर्ज, दोनों पक्षों में बातचीत : डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक लड़की ने धर्म परिवर्तन कराया था। उसके परिजनों को इस पर एतराज था। जब परिजनों ने लैपटॉप देखा तो उसमें लिखी बात पर हिंदू समाज को एतराज हुआ और उन्होंने भारी संख्या में इकट्ठे होकर आज हाईवे जाम कर दिया। मुकदमा दर्ज किया गया है व आरोपी गिरफ्तार किए हैं। संगठनों ने 2 घंटे तक हाइवे जाम रखा। बाद में दोनों संगठनों में मिल बैठकर विचार हुआ है कि भविष्य में धर्म परिवर्तन नहीं कराएंगे।