नरवाना (निस)
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना में आज प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। डॉ. अंजना लोहान ने इस अवसर पर सबको हार्दिक बधाई दी तथा कहा कि हिंदी केवल एक भाषा है, बल्कि हमारी मातृभाषा है । इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए हमनें इस बार राष्ट्र स्तरीय हिन्दी कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई है, जिसमें भारत देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी अपनी स्वरचित कहानी लिखकर भेज रहे हैं। प्रतियोगिता का परिणाम 18 सितंबर को घोषित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता को आयोजित करवाने में हिन्दी विभाग की प्रवक्ताओं श्रीमती रुक्मणी सैनी, कांता जागलान, डॉ. शालू गर्ग, श्रीमती सुदेश बनवाला की महती भूमिका रही। संस्था के प्रधान सुरेश सिंघल, उपप्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल, कोषाध्यक्ष ज्वाहर लाल सिंगला ने हिन्दी दिवस की बधाई प्रेषित की।