Himachal News : हमीरपुर पुलिस ने आधुनिक तकनीक से सुलझाई चोरी की गुत्थी
Himachal News : सदर थाना क्षेत्र में घर में हुई चोरी की वारदात को जिला पुलिस ने आधुनिक तकनीक और त्वरित कार्रवाई के दम पर सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। पीड़िता सुमना देवी निवासी गांव रोपा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 27 नवंबर की रात उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हो गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में एसएचओ निरीक्षक कुलवंत सिंह व थाना सदर की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया, संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए और मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) का गहन विश्लेषण किया।
तकनीकी जांच के दौरान पीड़िता की सुपुत्री पर शक गहरा हो गया, जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया, जिसके उपरांत उसे गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने पंजाब के बरनाला से करीब 17 लाख रु पए मूल्य के जेवरात बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस का कहना है कि यह कामयाबी टीम की मेहनत, तकनीकी साक्ष्यों के उपयोग और तत्पर कार्रवाई का परिणाम है। मामले में आगे की जांच जारी है।
