सोनीपत, 17 मई (हप्र)
गांव बारोटा फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार ऑटो के डिवाइडर से टकराने के चलते ऑटो सवार मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। उनकी मां, मामा व पड़ोस की महिला घायल हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक बच्चों के मामा के बयान पर ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बच्चे मां व मामा के साथ यूपी स्थित पैतृक गांव जाने के लिए निकले थे, लेकिन बस निकलने के कारण वापस लौट रहे थे। यूपी के जिला सहजानपुर के गांव रामपुर बैन निवासी ब्रह्मदत्त ने कुंडली थाना की बारोटा चौकी पुलिस को बताया कि फिलहाल उसका व उसकी बहन का परिवार प्रहलादपुर किडौली में बालाजी ईंट&भट्ठा पर रहकर कार्य करते हैं। उनकी बहन जावित्री उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव अलवापुर की वाली हैं। वह रविवार रात को बहालगढ़ से ऑटो किराए पर लेकर प्रहलादपुर के लिए वापस चले थे। उनके साथ जावित्री व उसके दो बच्चे तीन साल की बेटी भारती व सात माह अनिकेत तथा उनके पड़ोस के गांव गदरिया की ननही देवी थी। ब्रहमदत्त ने बताया कि रात को मना करने के बावजूद चालक ऑटो को तेज गति से चला रहा था। जिससे वह बारोटा में ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में पांचों बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर अनिकेत और भारती की मौत हो गई। हादसे में ब्रह्मदत्त, उनकी बहन जावित्री तथा ननही देवी घायल हो गए।