पंच पद के परिणाम पर हाईकोर्ट ने रोक हटाई, सरिता देवी विजयी घोषित
मंडी अटेली, 12 अगस्त (निस)
जिले के अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव सागरपुर के वार्ड 4 से सरिता देवी पत्नी नरेन्द्र सिंह सांगवान के पंच पद के परिणाम पर लगी रोक को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हटाकर विजयी घोषित कर दिया। सरिता देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 60 वोट से हराकर विजय हासिल की है। महेन्द्रगढ़ जिले में ग्राम पंचायतों के प्रथम चरण का मतदान 2 नवंबर 2022 को हुआ था। पंच सरिता देवी के पति नरेन्द्र सिंह सांगवान ने बताया कि आरओ ने उनकी पत्नी के नामांकन को पूर्वाग्रह से ग्रस्त होने के कारण रद्द कर दिया था। नामांकन रद्द होने के बाद प्रार्थी ने जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नारनौल से न्याय की गुहार लगाई। तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रार्थी के नामांकन को रद्द नहीं करने के आदेश दिए। न्याय न मिलने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने 10 अगस्त 2023 काे वार्ड नं 4 के उपचुनाव में सरिता देवी को विजयी घोषित किया।
