महेन्द्रगढ़, 8 फरवरी (निस)
शिक्षा विभाग के लिपिक वर्ग के कर्मचारियों के ऑनलाइन ट्रांसफर के विरोध में 10 फरवरी को हेमसा का राज्य स्तरीय प्रदर्शन शिक्षा विभाग के पंचकूला स्थित निदेशक कार्यालय में होगा और उसका घेराव किया जाएगा। हेमसा की राज्य प्रधान शर्मीला हुड्डा व जिला सचिव सुजान मालड़ा ने बताया कि लिपिक कर्मचारियों के ऑनलाइन ट्रांसफर बीते वर्ष अगस्त में हुये थे। तबादला नीति से प्रदेश के लगभग 250 कर्मचारियों को अपने पुराने स्टेशन से सौ से दो सौ किलोमीटर दूर जाना पड़ा जिससे कर्मचारियों को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि इस मुख्य मांग सहित अन्य मांगों को लेकर दस फरवरी को हेमसा का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मंडल निदेशक शिक्षा विभाग पंचकूला के कार्यालय का घेराव करेगा। उन्होंने कहा कि लिपिक कर्मचारियों की ऑन लाइन ट्रांसफर से पहले हेमसा संगठन ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से मुलाकात कर खामियों को उजागर किया था। शिक्षा मंत्री ने भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि ट्रांसफर होने से पहले विभाग के उच्चाधिकारियों से बात करके इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा परन्तु उसी रात को ही कर्मचारियों के तबादले कर दिये गये। इससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।